ग्रामीण क्षेत्रों में कैंसर जागरूकता और रोकथाम के लिए नि:शुल्क जांच शिविर हुई आयोजित

समय पर जांच और उपचार से कैंसर से बचाव संभव

ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में व्यापक कैंसर नियंत्रण कार्यक्रम की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए एक नि:शुल्क कैंसर जांच एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, परसरामपुर, बस्ती में  सोमवार को आयोजित हुआ। शिविर का संचालन हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान, गीता वाटिका, गोरखपुर द्वारा किया गया।  


126 लोगों की हुई जांच, निशुल्क दवाएं वितरित

शिविर में 126 लोगों की जांच की गई, जिसे कैंसर विशेषज्ञ डॉ. सी. पी. अवस्थी और सहायक चिकित्सक डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने किया। उन्होंने स्वास्थ्य समस्याओं की जांच कर कैंसर संबंधी लक्षणों का मूल्यांकन किया और उचित परामर्श एवं निशुल्क दवाइयों का वितरण किया।  

कैंसर से बचाव के लिए जागरूकता आवश्यक

डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने कैंसर जागरूकता अभियान के तहत स्वास्थ्य केंद्र की ए.एन.एम., संगिनी, आशा कार्यकर्ताओं और आम जनता को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि कैंसर से बचने के लिए धूम्रपान, तंबाकू, गुटका, शराब का सेवन छोड़ना आवश्यक है। साथ ही, संतुलित आहार, शारीरिक सक्रियता और सूर्य से बचाव भी जरूरी हैं। एचपीवी और हेपेटाइटिस बी टीकाकरण को भी प्राथमिकता देने पर जोर दिया गया।  

ग्रामीण महिलाओं में जागरूकता की कमी  

शिविर प्रबंधक अजय श्रीवास्तव ने बताया कि ग्रामीण महिलाओं में कैंसर को लेकर सामाजिक कलंक और भय की वजह से वे लक्षणों को नजरअंदाज कर देती हैं। कैंसर को संक्रामक मानने जैसी अंधविश्वासपूर्ण धारणाएं अभी भी ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचलित हैं। कुछ मामलों में तो कैंसर पीड़ितों को गांव छोड़ने तक के लिए मजबूर कर दिया जाता है, जो कि गलत है।  

समुदाय-आधारित शिक्षा से कैंसर की रोकथाम संभव  

शिविर में कैंसर जागरूकता पत्रक और पुस्तिकाएं वितरित की गईं, ताकि लोग समुदाय-आधारित शैक्षिक हस्तक्षेपों के माध्यम से कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ा सकें। इस तरह के प्रयास कैंसर की शीघ्र पहचान और रोकथाम की रणनीतियों में सुधार कर सकते हैं। 

स्वास्थ्य कर्मियों का योगदान 

इस शिविर में प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. भास्कर यादव, डॉ. डिम्पल वर्मा, डॉ. अशोक कुमार वर्मा, अजय श्रीवास्तव, सत्यवती तिवारी, अतुल पांडेय, श्वेतांक सिंह, सुशील कुमार, राजेश गुप्ता, रामसूरत सिंह समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Categories:
Similar News

0 comments: